
सोनिया, खबरनाउ: आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टी-20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने पहले दो मैच जीत चुकी है अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में जीत मिलना भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली बात होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
इस तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है और दोनों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में दिखेंगे. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का पूरा मौका है. आखिरी मैच में वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.







