
अनुपमा/खबरनाउ: चंडीगढ़ बर्ड पार्क में जल्द ही अब कई तरह के रंग-बिरंगें पक्षी देखने को मिलेगें. बर्ड पार्क में पहले से ज्यादा पक्षियों का आशियाना बनने जा रहा है. जिन में एक दुनिया सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग को भी देख सकेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा अंटार्टिक जैसे बर्फीले एरिया में रहने वाले जीव पेंग्विन को भी चंडीगढ़ में ही देख सकेंगे. फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट बर्ड में नए एग्जाटिक बर्डस लाने जा रहा है.







