
मुस्कान,खबरनाउ
हिमाचल में पहली बार फिक्स विंग हवाई जहाज की इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू हो रही है. दिल्ली से शिमला के लिए 26 सितंबर से सप्ताहभर हवाई सेवा संचालित हो रही है. अब सरकार प्रदेश के दो बड़े पर्यटन स्थलों कुल्लू व धर्मशाला को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस हवाई सेवा का प्रति सीट टिकट 4500 रुपए से ज्यादा नहीं होगा. सप्ताह में चार दिन के लिए धर्मशाला और तीन दिन के लिए कुल्लू की तरफ उड़ानों का प्रस्ताव है.
बदलेगा हवाई उड़ानों का समय
अभी हवाई उड़ानें गर्मियों के लिए तय समयसारिणी के अनुसार हो रही हैं. 29 अक्टूबर से सर्दियों की समयसारिणी शुरू होगी. इसके बाद 28 मार्च तक सर्दियों की समयसारिणाी के तहत हवाई सेवाएं होंगी.
पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने दी हरी झंडी
सरकार की ओर से गैप फंडिंग के लिए करीब 11 करोड़ रुपये का प्राविधान किया जा रहा है. सरकार की ओर से अलायंस एयर प्रबंधन को कीमत चुकाई जाएगी. प्रदेश के भीतर हवाई सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से आए प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है.







