
अनुपमा/खबरनाउ: हिमाचल में मौसम ने फिर एक बार मिज़ाज बदला है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी.प्रदेश में ऊचाई वाले क्षेत्रों में ठंड़ ने दस्तक दे दी है. वहीं कुल्लू मनाली की पहाडियों पर भी भारी बर्फबारी हुई है. यह इस साल की पहली बर्फबारी हुई है.

इसके साथ ही रोहतांग दर्रे सहित जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. मंगलवार सुबह की शुरुआत भी बादलों के साथ हुई और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. प्रदेश में आज भी बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है. रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है.







