
अनुपमा/खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. चंबा, लाहौल स्पीति, ऊना बिलासपुर व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 13 अक्टूबर तक प्रदेश में इस तरह से मौसम खराब रहने वाला है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि प्रदेश में हो रही बारिश और ऊंचाई के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. जिससे प्रदेश में सर्दी का मौसम दस्तक देने लगा है. रविवार को चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जबकि कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है. वहीं, दो दिन बारिश और बर्फबारी होने से ठंड और भी बढ़ सकती.







