
अनुपमा/खबरनाउ: प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक है वहीं कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. इसे के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने के लिए तैयार हैं.
प्रियंका गांधी ने सोलन के ठोडो मैदान में 14 अक्टूबर को होने वाली रैली को ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ नाम दिया है. पार्टी इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. पार्टी नेता यहां 40 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रहे हैं.
पार्टी ने कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारियों को भी आज होने वाली बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रियंका गांधी की रैली को लेकर उत्साहित है. 14 अक्टूबर को सोलन के ठोडो मैदान में ऐतिहासिक रैली होगी. इस रैली के साथ ही कांग्रेस प्रदेशभर में विधिवत रूप से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेगी. ऐसे में देखना यह होगा कि परिवर्तन रैली से कांग्रेस की किस्मत कैसे परिवर्तित होगी.







