
मुस्कान, खबरनाउ
हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तैयारियां कर रहे हैं. चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने वॉर रूम के लिए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कार्यालय में ही वॉर रूम बनाया गया है जिससे प्रदेश में होने वाली चुनावी गतिविधियों पर रैलियों सहित अन्य मसलों पर वॉर रूम से ही नजर रखी जाएगी. इसमें एआईसीसी और पीसीसी कोऑर्डिनेटर शामिल है. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुकला ने आदेश जारी किया है.
कांग्रेस ने प्रदेश नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को वॉर रूम की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनीस अहमद को एआईसीसी की तरफ से समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. पीसीसी में रिपन कलसाइक, संजय सिंह, नितिन राणा, तरुण पाठक, सभी एचपीसीसी सचिव और जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विनिता वर्मा शामिल है.







