हिमाचल के लिए एक और गौरव की बात है की हिमाचल वासियों को आज से दिल्ली से ऊना/अंब तक सुपर ट्रेन वंदे भारत मिल गई है और इसको आज ऊना मैं प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर ऊना से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जिसको हिमाचल प्रकोष्ठ बीजेपी चंडीगढ़ की जुझारू टीम ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ढोल धमाके के साथ जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया।
हिमाचली टोपी अवश्य पहन कर आए हिमाचल प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर ओपी सिंह और दो उनके साथ सह संयोजकों राजपाल डोगर और शविंदर मांधोत्र ने अपने साथ आए पदाधिकार्यों संग रेलवे स्टेशन पर खूब रौनक लगाई।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रेलवे स्टेशन पहुंच कर हजारों हिमाचल वासियों ने जो चंडीगढ़ में रह रहे हैं ने अपना समर्थन और धन्यवाद मोदी जी और भारत सरकार को दिया।
इस ट्रेन के चलने से चिंतपूर्णी मंदिर केवल 20 किलोमीटर , बाबा बाढभाग सिंह 15 किलोमीटर, ज्वाला जी मंदिर 38 किलोमीटर और दियोट सिद्ध मन्दिर 64 किलोमीटर उना से रह जायेगा। अब अंदोरा से दिल्ली का सामान्य किराया 245 रुपए होगा।







