लंबे समय से विधानसभा चुनाव की तारीख का जो इंतज़ार था, वह अब खत्म होने वाला है . चुनाव आयोग ने आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने की जानकारी दी है. इस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी.चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को ध्यान में रखकर तारीख घोषित की जाएगी.







