
अनुपमा/खबरनाउ: आज सोलन के ठोडो मैदान में कांग्रेस, की ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली. इस रैली में कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी. जहां से वह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल फुकेंगी.
प्रियंका गांधी ने सोलन के ठोडो मैदान में होने वाली रैली को ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ नाम दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा की ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहाड़ी राज्य के दौरे के एक दिन बाद आई है. वह 12:00 बजे महारैली में शामिल होगी.
प्रियंका माहरैली से जनता को कांग्रेस की ओर से दी जाने वाली दस गारेंटियों का जिक्र करेंगी. यह पहली बार है जब कांग्रेस नेता चुनावी राज्य में एक “महा रैली” को संबोधित करेंगे.







