
अनुपमा/खबरनाउ : हिमाचल में आज चुनावों का एलान हो गया है. वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने सोलन में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली की जहां से कई बड़े ऐलान किए. जिसके बाद से प्रिंयका ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार बनते ही एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएंगे और पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी.
इसके साथ ही रैली से प्रियंका ने बीजेपी पर कई वार किए. प्रियंका ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही कांग्रेस की 10 गांरटी लागू करेगें. जिसके तहत 5 लाख रोजगार मिलेगा, 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के अलावा नशे का खिलाफ कड़ी नीति बनाई जाएगी.
इस रैली में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा पाटिल के साथ छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अन्य कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.







