खबरनाउ ब्यूरो: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सिरमौर में होने वाली थी अब रद्द हो गई है. कहा जा रहा है की अब सीधे इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। कोरग्रुप की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के आवंटन पर चर्चा होनी थी लेकिन अब कमेटी बैठक में चर्चा होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, मिशन रिपीट के लिए उम्मीदवारों का चयन करना कोर ग्रुप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. इन उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर किया जाना है उन पैरामीटर्स पर गहराई से मंथन होगा.
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीखों का ऐलान हो चूका है, ऐसे में सूची जितनी देर में आएगी, प्रचार के लिए भी उतना कम वक़्त मिलेगा. भाजपा की बात करें तो पार्टी ने अब तक अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है, वहीं प्रधानमंत्री के नाम पर ही चुनाव रणनीति घूमती नज़र आ रही है.
2017 में भाजपा ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बाद धूमल सुजानपुर सीट से हार गए थे, जिसके बाद जयराम ठाकुर को प्रदेश की कमान सौंपी गई. अब देखना होगा की इस बार भाजपा किसको सीएम पद का दावेदार चुनती है.







