अनुपमा/खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है. वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर में आज हाटी आभार रैली कर चुनावी हुंकार भर दी. हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा मिलने के बाद अमित शाह पहली बार सिरमौर जिला में पहुंचे. अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरूआत ‘हिमाचल की पुकार फिर भाजपा सरकार’ गीत से की.
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में हाटी आभार रैली में अमित शाह ने पांचों सीटें भाजपा को जीताकर मोदी की झोली में डालने की हुंकार भरी. अमित शाह की हाटी आभार रैली के जरिये भाजपा ने पांचों सीटों पर पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हिमाचल मेरा है. उन्होंने यहां काम किया है. जयराम पीछे पड़ने वाले आदमी हैं.25 बार मेरा सिर खा लिया. हर बार आते और बोलते हाटियों के साथ अन्याय हो रहा है. किसी सरकार ने तुम्हारी मांग नहीं सुनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया. पीएम मोदी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है. वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है.
इसके साथ ही अमित शाह ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी करेगी. और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद कांग्रेस को दूरबीन से ढूंढ़ना पड़ेगा.







