सोनिया, खबरनाउ: हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी भी अपना डेब्यू करने जा रही है. पंजाब में मिली बम्पर जीत के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल काफी आश्वस्त नज़र आ रहे हैं.इसी सिलसिले में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को हिमाचल प्रदेश चुनावों के लिए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्हें जम्मू प्रभारी का जिम्मा भी सौंपा गया था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर है और मंत्री हरजोत सिंह बैंस को मनीष सिसोदिया का ही करीबी माना जाता है।
हरजोत सिंह बैंस पर पंजाब में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद स्कूल एजुकेशन का ज़िम्मा सौंपा गया था जिसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाने की राजनीति तैयार की थी। स्पष्ट है कि मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने और नए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने का प्रचार करते देखे जा सकते हैं।







