16 अक्टूबर 2022:- राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणाओं की सूचनाएं दी गई
जिसकी अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने की इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना रहा इस दौरान और रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आज राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है इस सूची में सात उम्मीदवारों के नाम इस तरह से हैं
भटियात विधानसभा से नरेंद्र पंडित, जोगिंदर नगर से कमलकांत ,सरकाघाट से कैलाश चंद, गगरेट से विनोद कुमार ,बिलासपुर से पूजा पाल अर्की से जयदेव सिंह, कसौली से राजीव कुमार कौंडल ।








