मुस्कान,खबरनाउ : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हल-चल तेज हो गई है. कांग्रेस आज 68 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. पार्टी की नेता अलका लांबा ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में लांबा ने कहा था कि कांग्रेस रविवार को 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करेगी और शेष 11 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में करेगी. उन्होंने शाम में एक बयान में कहा कि सोमवार को सभी 68 उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. लेकिन इस घोषणा के बीच कांग्रेस नेताओं के बगावती सुर भी छिड़ गए है.
महिला और युवा कांग्रेस की अनदेखी
कांग्रेस ने इस बार महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस और सेवा दल को पुरी तरह से नकार दिया है. कांग्रेस द्वारा तैयार की गई सूची में युवा कांग्रेस के तीनों दावेदारों निगम भंड़ारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी का नाम शामिल नहीं है. साथ ही कांग्रेस महिला अध्यक्ष को भी टिकट नही दिया गया है. पार्टी से टिकट न मिलने पर संगठनो में काफी रोष है.
नाराज नेताओं को मनाने के लिए बेठक
टिकट कटने से नाराज नेताओं से होने वाले नुकसान के डैमेज कंट्रोल के लिए रविवार को रात भर बैठकों का दौरा चला. 11 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी शिमला शहरी, देहरा, नाचन, कुटलैहड़, गगरेट, चुराह, इंदौरा, बैजनाथ, करसोग, धर्मपुर और शाहपुर सीटों पर दावेदारों को लेकर मंथन करेगी. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेशानुसार इस कमेटी का गठन किया गया है. टिकटों की घोषणा नहीं करने के चलते ही युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से सोमवार को आयोजित की जाने वाली प्रेस वार्ता को स्थगित करवाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि सभी नाराज नेताओं से बातचीत जारी है.







