मुस्कान,खबरनाउ : विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. हाल ही में भाजपा के राज्यसभा सांसद रह चुके कृपाल परमार के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए थे. मंगलवार रात किसी अज्ञात ने भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया और उनके बेटे भवानी पठानिया के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखे पोस्टर चिपकाए हैं.

पोस्टरों पर भाजपा उम्मीदवार राकेश पठानिया व उसके बेटे का फोटो लगा हुआ है, जिस पर लिखा है “फतेहपुर को बचाना है, बाप-बेटे को फतेहपुर से भगाना है“. फतेहपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टरबाजी के खिलाफ अपना विरोध जताया है.
फतेहपुर में इस तरह की आपत्तिजनक पोस्टरबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है. टिकट घोषित होने से पहले भाजपा के संभावित प्रत्याशी कृपाल परमार के खिलाफ भी इसी तरह के पोस्टर छपे थे। इसके अलावा पिछले विधानसभा उपचुनाव में भी इस तरह के भाजपा प्रत्याशी विरोधी आपत्तिजनक पोस्टर छपे थे.







