मुस्कान,खबरनाउ: हिमाचल विधानसभा चुनाव में 12 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चल रहा चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। गुरुवार शाम पांच बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी न तो चुनावी रैली कर पाएगा और न ही ढोल नगाड़ों व लाइड स्पीकर के साथ प्रचार हो पाएगा। हालांकि सिर्फ पांच लोगों के साथ प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकता है।चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत दी है कि डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होगा।गुरुवार शाम से 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 7881 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं। इन पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां भी गुरुवार को ही रवाना हो जाएंगी। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। बतां दे कि विधानसभा के लिए आगामी चुनावों में इस बार कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 24 महिला, जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं।








