मुस्कान, खबरनाउ: चुनाव के चलते कांग्रेस के दिग्गज बड़े बड़े नेता आज हिमाचल की गली मोहहले में प्रचार करते नज़र आ रहे है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े हिमाचल पहुंचे. खडग़े ने शिमला पहुंचते ही हिमाचल में अब तक चले प्रचार और पार्टी की स्थिति पर हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत अन्य नेताओं से चर्चा की है. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की जिलावार रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी. देर शाम कांग्रेस के बड़े नेताओं में हुई इस चर्चा में सभी 68 सीटों का आकलन किया गया और जिन जगहों पर पार्टी कमजोर नजर आ रही है, वहां ज्यादा फोकस करने की बात कही गई है. इस चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी समेत अन्य स्टार प्रचारकों की रैलियों पर भी बात हुई है.
दो रैलियों को करेंगे सम्भोदित
खडग़े के इस दौरे के बाद हिमाचल में कांग्रेस के प्रचार को नई धार मिलने वाली है. आगामी दो दिनों में कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत झोंकने जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े आज दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. सुबह शिमला ग्रामीण के बनूटी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह नालागढ़ जाएंगे. यहां पर पंजैहरा में चुनावी रैली होगी.







