अनुपमा/खबरनाउ: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हिमाचल प्रदशे की राजधानी शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर यहां भी राजस्थान की तरह परुानीं पेंशन योजना (OPS)लागू की जाएगी व कांग्रेस यहां घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पुरा करेगी. श्री गहलोत ने कहा कि यहां किए गए अधिकांश वादों को हमने राजस्थान में पूरा कर दिखाया है इसलिए यहां भी इन वादों के अनसुार योजनाएं बनाकर यहां लागू किया जाएगा.
श्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे दशे में महगांई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व तनाव से हालात खराब हैं. श्री राहुल गांधी इस के खिलाफ भारत जोडो यात्रा निकाल रहे है. इस यात्रा को मिल रहे असाधारण समर्थन से भाजपा विचलित हो रही है इसलिए वो भारत जोडो यात्रा को प्रभावित करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे है. भारत जोडो यात्रा परूी तरह सफल हो रही है. इससे दशे में प्रमे , भाईचारे का माहौल बनेगा व हिसां एवं तनाव का माहौल खत्म होगा.
श्री गहलोत ने कहा कि दि ल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश में भी चनुाव लडने आए थे। पंजाब हिमाचल प्रदशे का पडोसी राज्य है. यहां के लोगों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिगडे हालात दखे कर आम आदमी पार्टी को यहां से भगा दिया. केजरीवाल जी को बताना चाहिए कि भाजपा ने उन्हें चनुाव ना लडने के लिए कितने करोड की डील ऑफर की है व भाजपा में किस ने उन्हें ये ऑफर दिया कि गजुरात व हिमाचल प्रदशे में चनुाव ना लडने पर उनके मंत्री को जेल से छोड दिया जाएगा व उप मुख्यमंत्री को हगरफ्तार नहीं किया जाएगा.
श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम का फैसला परूी तरह मानवीय दृहष्टकोण को ध्यान में रखकर लिया गया है. राजस्थान में ना सिर्फ घोषित की गई है बल्कि 2004 के बाद नौकरी लगने के बाद ररर्टायर हुए 238 लोगों को NPS के स्थान पर OPS का लाभ मिलना शुरू हो गया है. दशकों तक राजकीय सेवा में काया करने के पश्चात भी शेयर माके र्ट आधारित NPS से कर्मचारीयों में भविष्य को लेकर असुरक्षा का भाव है. CAG एवं मानवाधिकार आयोग नेNPS पर सवाल उठाए हैं. आने वाले समय में कर्मचारियों में असरुक्षा की भावना लागू करने वाली NPS को बन्द कर परू देश में OPS लागू करनी पडेगी. हिमाचल प्रदशे सरकार OPS पर कमेर्टी बनाकर केवल कर्मचारियों का अंसतोष दबाना चाहती है. राजस्थान में जिस तरह से हमने फैसला लिया है उसी प्रकार यहां काग्रेंस सरकार बनने के बाद ops को लागू की जाएगी.
श्री गहलोत ने कहा कि आज का जमाना सामाजिक सरुक्षा का है. विदेशों में सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार हर सप्ताह राशि देती है. राजस्थान में सामाजिक सरुक्षा की तमाम योजनाएं चलाई जा रही है. श्री गहलोत ने प्रधानमंत्री से मांग की कि निम्न पांच योजनाओं को पूरे दशे में लागू किया जाना चाहिए.
- राइर्ट र्टू हल्थ काननू बनाकर सभी के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज जिसमें सभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में पूरा फ्री इलाज व चिरंजीवी योजना की तरह प्राइवेर्ट अस्पतालों में10 लाख तक का इलाज का बीमा हो.
- इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंर्टी योजना की तर् जपर शहरों में भी 100 दिन के रोजगार की गारंर्टी हो.
- उडान योजना की तर्ज पर महिलाओं को 12 सैहनर्टरी नैपकिन हर महीने फ्री दिए जाएं.
- इन्दिरा रसोई की तर्ज पर 8 रुपये में भोजन उपलब्ध हो.
- परुानीपें शन योजना (OPS) लागू हो.







