ब्यूरो। हमीरपुर के रहने वाले स्वास्तिक शर्मा ने एफकैट की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। 19 साल की उम्र में वायु सेना में अधिकारी के रूप में चयनित हुए स्वास्तिक शर्मा उद्योग विभाग में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर कार्यरत तिलक राज शर्मा के पुत्र हैं और नदौन क्षेत्र के अमरोह गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले स्वास्तिक शर्मा ने सीडीएस की परीक्षा पास की थी। स्वास्तिक शर्मा अभी इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ट्रेनिंग कर रहे हैं। स्वास्तिक शर्मा ने सीडीएस की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल किया था। इसके बाद अब स्वास्तिक शर्मा ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में देशभर में तीसरा रैंक हासिल किया है। स्वास्तिक की माता कविता शर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षिक हैं।
स्वास्तिक शर्मा ने खालसा कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली से पढ़ाई की है। जबकि स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट जॉन स्कूल से की है। स्वास्तिक शर्मा ने वायु सेना में चयनित होकर अपने गांव के साथ हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। स्वास्तिक शर्मा के वायू सेना में अमरोह गांव के लोगों में खुशी का महौल है।







