अनुपमा,खबरनाउ: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों की रानी राजधानी शिमला में जहां बरसात हो रही है. वहीं, लाहौल स्पीति में देर रात से बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. उधर, रविवार देर शाम को भी रोहतांग और बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों में फाहे गिरे. खासकर लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है.







