पंजाब, खबरनाउ ब्यूरो: चर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बात की पंजाब के DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि नॉर्थ अमेरिका बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत लाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अलावा गोल्डी बराड़ की पंजाब समेत कई राज्यों की पुलिस को तलाश है।
बता दें कि गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ इस वक़्त नॉर्थ अमेरिका में है। पंजाब पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस लगातार उसकी लोकेशन पता लगाने के प्रयास में जुटी है। इससे पहले गोल्डी बराड़ कनाडा भागा था। लेकिन वहां खतरा भांपने पर वह नॉर्थ अमेरिका फरार हो गया। सूत्रों के मिली खबर के अनुसार गोल्डी बराड़ ने कानूनी तरीके से राजनीतिक शरण लेने के प्रयास में भी है। ऐसा तब होता है जब कोई शख्स यह साबित कर दे कि उसे अपने देश में इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है।
इससे पहले भी इंटरपोल ने दूसरे मामलों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।








