ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जसप्रीत पॉल ने मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी माने जाने वाली शिकारी मंदिर तक एक ही दिन में साइकिल से सफर करके और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पेशे से फोटोग्राफर और साइक्लिंग को अपना शौक बना बैठे जसप्रीत का कहना है कि उन्होंने पूरे हिमाचल को साइकिल के माध्यम से एक्सप्लोर किया है, लेकिन वे अभी तक मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी मंदिर नहीं पहुंचे थे.

जसप्रीत ने बताया कि वे 20 नवंबर को सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर मंडी से निकले और 126 किलोमीटर का सफर तय कर मंडी वापिस शाम 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे. दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जसप्रीत मंडी जिला की सबसे उंची चोटी पर पहुंचे.







