ब्यूरो खबरनाउ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से एनीमिया मुक्त हिमाचल के लिए चलाए गए विशेष अभियान में ये बात सामने आई है की हिमाचल में हर दूसरा बचा एनीमिया का शिकार है. एनएचएम ने प्रदेशभर में चार अक्तूबर से लेकर अब तक कुल 3,45,002 बच्चों की स्क्रीनिंग की हैं. इस दौरान कुल 14,081 स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया गया हैं. कुल 3,45,002 बच्चों में से 1,42,971 बच्चे एनीमियां के शिकार पाए गए हैं। इनमें से 53,033 बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए हैं. 87,691 बच्चों में मध्यम लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा 2,247 बच्चों में एनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए हैं.
प्रदेश में एनीमिया की रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से एनीमिया मुक्त हिमाचल का अभियान शुरू किया गया हैं. प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा के ने कहा कि हिमाचल में 12 दिसंबर तक एनीमिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलावार छह माह से 10 वर्ष तक के चिह्नित करीब 11 लाख बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनो मीटर से जांच की जा रही. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में टीमें और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी सक्रियता से अभियान से जुडे़ं हैं.







