मुस्कान,खबरनाउ: 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने वाली वरिष्ठ वर्ग की एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन इंचियोन साउथ कोरिया में होने जा रहा है. जिसके लिए भारतीय वरिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम भी मंगलवार को कोरिया रवाना हो गई है. भारतीय वरिष्ठ महिला हैंडबाल टीम के कोच सचिन चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम एशियन चैंपियनशिप में वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई मैच खेलेगी. उन्होंने बताया कि उनके साथ एम कार्तिकेन साई(SAI) से, राजस्थान से मनीषा व भारतीय रेलवे से संध्या भी बतौर कोच भारतीय टीम के साथ गए है.
सचिन चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के मोरसिंघी गांव में चल रही मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, मेनिका पाल, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, भावना शर्मा, भारतीय वरिष्ठ महिला टीम में शामिल है. बता दें कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी आये दिन हर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीतकर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर रही है. हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जगनमोहन राव, कोषाध्यक्ष विनय सिंह व संघ के अन्य पदाधिकारियों ने टीम सदस्यों, खिलाडिय़ों को बधाई दी.







