खबरनाउ,ब्यूरो: प्रदेश सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान सलाहकार आईटी नियुक्त किया है. वह इस पद पर कैबिनेट रैंक में रहेंगे .इससे पहले गोकुल बुटेल वीरभद्र सिंह की सरकार में आईटी सलाहकार भी रह चुके हैं. गोकुल बुटेल की इस ताजपोशी से कांगड़ा के हिस्से बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. गोकुल बुटेल की नियुक्ति के बाद हिमाचल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान छिड़ने की संभावना बढ़ गई है. गोकुल बुटेल ने चुनाव के दौरान सरकार बनते ही एंटी ड्रग एब्यूज इन्फोर्समेंट ऑथोरिटी के गठन की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि हाईकोर्ट का जज या लोकायुक्त प्राधिकरण के प्रमुख को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. इस पर सरकार और मंत्रियों का कोई दबाव नहीं होगा .प्राधिकरण के प्रमुख का कार्यकाल दो साल रहेगा. प्रदेश के सभी नशा निवारण केंद्रों को अंतरराष्ट्रीय मानक का बनाया जाएगा.







