पावंटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब में नशे में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की बड़ी खेप गुरुवार देर रात को पंजाब पुलिस ने जप्त की। गुरुवार की देर रात पंजाब पुलिस ने पावंटा साहिब स्थित एक दवा कंपनी में छापा मारा और छापे के दौरान 30 लाख 20 हजार नशीली गोलियों की खेप बरामद की। अवैध तरीके से बनााई गई इन नशीली दवाइयों की खेप बरामद करने के बाद इस दवा कम्पनी के मालिक मोहनीश मोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी के साथ ही कंपनी के मालिक की लगभग 15 करोड़ की प्रॉपर्टी भी फिलहाल सील कर दिया गया है।

इस से पूर्व 18 मई को 50 हजार नशीली गोलियों के साथ मजीठा रोड के समीर कुमार, सूरज कुमार और मल्लूनंगल गुरमुख सिंह को अमृतसर जिले के थाना मत्तेवाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों के बयानों और बरामद दवाओं के बैच नंबर के आधार पर पाया गया कि यह खेप पावंटा साहिब के देवी नगर स्थित यूनीक फॉर्मूलेशन नामक दवा कंपनी से संबंधित है। इसी आधार पर गुरुवार को पंजाब पुलिस की टीम यहां पहुंच गई। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पुलिस ने यूनीक फार्मूलेशन में छापा मारा है। और नशीली दवाओं की यह बड़ी खेत पंजाब पुलिस के हाथ लगी।







