शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटो में 12 बच्चों सहित 90 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 61 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस 824 जा पहुचां हैं। अब तक प्रदेश में 3830 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के चार जिलों किन्नौर, कुल्लू, सिरमौर और लाहुल स्पीति में अबतक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
26 छात्र कोरोना पॉजिटिव
बता दें, रविवार को प्रदेश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 795 थी। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों कॉलेज में छात्रों की रेंडम सेंपलिंग की थी। जिसमें 26 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानिए कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
वहीं, प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन के दौरान सोमवार को कुल 52,293 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इनमें 4669 को कोविड की पहली डोज जबकि 47,624 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।







