स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की OPD का रविवार को शुभारंभ हो गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, CM जयराम ठाकुर और प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्री मौजूद रहे।
एम्स में ओपीडी का उद्घाटन करने के साथ-साथ जेपी नड्डा ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्तम कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। 4 साल बाद बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स बनकर तैयार हुआ है। एम्स में अभी 79 सुपर स्पेशलिस्ट, 85 नर्सिंग ऑफिसर, 19 ओपीडी में अपनी सेवाएं देगें।
बता दें कि करीब 75 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रदेश के सबसे बडे़ स्वास्थ्य संस्थान का लाभ मिलने की उम्मीद है। इस संस्थान में 750 बेड की सुविधा होगी, यहां मेडिकल के साथ-साथ नर्सिंग की पढ़ाई भी हो सकेगी।
अगले साल पीएम मोदी करेंगे एम्स का उद्घाटन: नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा की बिलासपुर में बने एम्स संस्थान को अगले वर्ष जून में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया जायेगा। नड्डा ने कहा कि भारत का स्वास्थ्य विभाग अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही अच्छा काम करता है। इसका प्रमाण आज देखने को मिल रहा है।







