शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी- मैहली बाईपास पर बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक और युवती की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर के बाद दोनों युवक-युवती ट्रक के टायरों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिमला पुलिस के मुताबिक, कसुम्पटी के ब्यूलिया क्षेत्र में यह हादसा पेश आया है। शाम साढ़े चार बजे बाइक सवार युवक-युवती ब्यूलिया रोड से पंथाघाटी की तरफ और ट्रक शोघी की तरफ जा रहा था। इस बीच दोची के पास बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई और बाइक सवार ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए। ट्रक उन्हें घसीटते हुए कुछ दूरी पर जा पहुंचा। इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। युवक और युवती शहर के एपीजी यूनिवर्सिटी में फोरेंसिक साइंस के तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे। पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।







