स्पेशल डेस्क: हिमाचल में सैलानियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू की गई हैलीटेक्सी को अब सवारियां नहीं मिल रही है। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो दस सीटर हेली टैक्सी में नौ से लेकर 13 दिसंबर तक पांच दिनों में सिर्फ 12 यात्री ही हेलीटेक्सी में यात्रा कर पाए हैं। इन यात्रियों ने चंडीगढ़ से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सफर किया था।
ऑनलाइन बुकिंग में हो रही परेशानी
इस स्थिति में अब ऑफ सीजन में हेलीटेक्सी शुरू किए जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हिमाचल में सर्दियों में मौसम की जटिलताओं के डर से सैलानी हवाई सफर कम ही पसंद करते हैं। उधर, हेली टैक्सी के सफल न होने की रही सही कसर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था निकाल रही है। हिमाचल टूरिज्म विभाग और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से जारी फोन नंबर तक बंद हैं। बार-बार कॉल करने पर नो रिस्पांस आ रहा है। इस कारण भी हेली टेक्सी को यात्री मिलने में परेशानी आ रही है।
हेली टैक्सी सेवा बुक करवाने के लिए पवन हंस कंपनी के बुकिंग नंबर बंद हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी नंबर 8283091219, 7827509985 पर नो रिस्पांस रहता है। शनिवार और रविवार को दिन भर सेवा ठप रही और ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक एसके पराशर का कहना है कि हेलीटैक्सी के संचालन को लेकर अधिक जानकारी नहीं है। रिकॉर्ड पवन हंस कंपनी के पास रहता है। बुकिंग न होने की दिक्कतों के बारे में कंपनी को सूचना दे दी गई है।
यह है किराया
मौजूदा समय में चंडीगढ़, शिमला, मंडी, धर्मशाला, रामपुर के लिए हेली टैक्सी सुविधा चल रही है। शिमला से मंडी के लिए सुबह 9.50 पर जो 10.25 पर मंडी पहुंच रही है। दस मिनट रुकने के बाद सुबह 10.35 पर धर्मशाला के लिए रवाना हो रही है। जो 11.10 पर धर्मशाला पहुंच रही है। सुबह साढ़े 11 बजे धर्मशाला से मंडी के लिए दोबारा रवानगी होने पर दोपहर 12.5 मिनट पर मंडी पहुंच रही है। सभी स्थानों के लिए किराया 3665 रुपये निर्धारित किया गया है।







