रोनहाट: उपमंडल शिलाई के रोनहाट से चार दिन से लापता चल रही नौवीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राओं को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दोनों छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार शुक्रवार को दोनों छात्राओं को पांवटा साहिब से खोज निकाला है।
दोनों लापता छात्राओं को सीआईडी ने शुक्रवार दोपहर बाद पांवटा साहिब में गुरुद्वारा के समीप से बरामद कर दिया है। सीआईडी ने दोनों छात्राओं को पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य गुप्तचर उप-इकाई शिलाई के एचएएसआई रविंद्र ठाकुर बीते तीन दिनों से रोनहाट स्कूल की दोनों लापता छात्राओं की तलाश कर रहे थे।
शुक्रवार दोपहर बाद जब वो पांवटा साहिब गुरुद्वारा के समीप पहुंचे तो उन्होंने दो लड़कियों को वहां पर परेशानी की हालत में बैठे हुए देखा। जब उन्होंने उनके पास जाकर देखा तो यह दोनों वहीं नाबालिग छात्राएं थी जो पिछले 5 दिनों से रोनहाट से लापता थी। उन्होंने नाबालिग छात्राओं की पहचान करके उन्हें पांवटा साहिब स्थित डीएसपी के कार्यालय ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों लापता छात्राओं को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों नाबालिग छात्राओं के ब्यान दर्ज किए जा रहे है।







