स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु को प्लास्टिक के टब में देखा। बच्ची को इस तरह लावारिस हालात में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्ची को चंबा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
हालांकि अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों छोड़ा है। पुलिस का कहना है कि आगामी कार्रवाई बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर होगी।
बता दें कि प्रदेश में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। हाल ही में मंडी और सोलन से भी नवजात शिशु को छोड़ने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है, लेकिन इस तरह के मामले सामने आना देवभूमि को शर्मसार कर रहा है।







