स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को 27 दिसंबर के दिन हिमाचल आने का न्योता दिया। 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
बता दें कि 27 दिसंबर को जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर मंडी जिला में जश्न का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय रहने वाला है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा और प्रदेश को कई बड़ी सौगात मिलने के भी कयास लगाए जा रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल सरकार के इस जश्न में शामिल होने का आश्वासन दिया है। अब देखना ये होगा कि जयराम सरकार का 2022 के चुनाव से पहले यह जश्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा चुनावों में किस प्रकार कारगर रहेगा।







