धर्मशाला: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। यह मुलाकात सुबह आठ बजे मैक्लोडगंज में हुई। जिला कांगड़ा के पांच दिवसीय दौरे पर आए भागवत दलाईलामा से उनके आवास पर मिले। यह मुलाकात करीब एक घंटे की हुई।
तिब्बत मामले को लेकर हुई चर्चा
धर्मगुरु दलाईलामा के साथ हुई इस बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इन्द्रेश कुमार भी मौजूद रहे। इस बैठक में तिब्बत मामले को लेकर भी चर्चा हुई। मोहन भागवत ने तिब्बत के प्रति चीन के रुख को लेकर बातचीत की। धर्मगुरु दलाईलामा ने अफगानिस्तान, सीरिया और ईराक में हो रहे मानवीय मूल्यों के हनन पर विचार साझा किए।
भारत के दुश्मनों पर साधा निशाना
इस मुलाकात के बाद 11 बजे की फ्लाइट से सरसंघचालक मोहन भागवत लौट गए। कांगड़ा के दौरे के दौरान मोहन भागवत कई बैठकों में शामिल हुए। उन्होंने चीन और पाकिसतान पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशान साधा। देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए भागवत ने कहा कि भारत अपने दुश्मनों को हल्के में न लें।







