शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार को शाम का सेशन भी शुरू हो गया। अभी तक सुबह के ही 6 सेशन हो पा रहे थे, लेकिन शाम का सेशन मौसम के चलते नहीं हो पा रहा था। बुधवार को मौसम ने पूरी तरह से साथ दिया। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इसमें हिस्सा लिया।
इवनिंग स्केटिंग सेशन शुरू
बुधवार को शाम 6 से 7:30 बजे तक डेढ़ घंटे का इस सीजन का पहला इवनिंग स्केटिंग सेशन आयोजित किया गया। इसमें 60 से अधिक स्केटर्स और क्लब के पदाधिकारियों ने जगमगाती रोशनी और संगीत की धुनों के बीच स्केटिंग की।
मौसम पर निर्भर “स्केटिंग शन”
आइस स्केटिंग क्लब शिमला के कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि बुधवार से शाम का सेशन शुरू हो गया है। अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों ही समय के सेशन होंगे। इससे बेहतर स्केटिंग की उम्मीद दिख रही है। हालांकि ये पूरी तरह से मौसम पर ही निर्भर करता है।
300 सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक पर होने वाले कार्निवाल को लेकर स्केटरों में काफी उत्सुकता है। इसके तहत बर्फ पर बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ डांस आन आइस, हाकी, जंप ओवर बास्केट और टार्च लाइट जैसे इवेंट रिंक पर करवाए जाएंगे। इन सभी इवेंट में करीब 300 सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। आइस स्केटिंग क्लब हर साल इसका आयोजन करवाता है। यह एक बड़ा जश्न होता है जिसको लेकर स्केटरों में खासा उत्साह रहता है।







