शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) के आसार हैं। सूबे में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने जारी किया “येलो अलर्ट”
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में इन 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान हैै। मौसम विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में ज्यादातर भागों में बादल छाए रहने की संभावना है।
दिल्ली सहित कई राज्यों में लगी पाबंदियां
उधर, देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। नई पाबंदियों के अनुसार अब दिल्ली में किसी भी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
पर्यटकों ने किया शिमला का रुख
वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बढ़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे है। हिमाचल प्रदेश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
हिमाचल में फिलहाल बंदिशें नहीं
जिसके चलते प्रदेश में अभी बंदिशें नहीं लगाई गई हैं। राजधानी शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas and New Year) की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक हिमाचल की ओर रुख कर सकते हैं।







