चंडीगढ़: लुधियाना के पुराने कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई है। धमाका कोर्ट कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में हुआ है। धमका होने के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए हैं। हर तरफ अफरा तफरी मची हुई है। ब्लास्ट ने सबको चौंका दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर में लुधियाना के लिए रवाना होंगे। जांच के लिए NIA-NSG की टीमें मौके पर पहुंच रही है। फिलहाल वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है। धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
CM चन्नी ने बताया साजिश का हिस्सा
लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है। उन्होंने इसे साजिश बताया है और कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। चन्नी बोले, “मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए तो अब ब्लास्ट किया गया।”







