शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में 1 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्दियों की छुट्टियों (Winter Holidays In College) का शेड्यूल जारी कर दिया है। छुट्टियों के दौरान सभी विद्यार्थियों को हर विषय से संबंधित असाइनमेंट दी जाएगी। कॉलेज खुलने के बाद इसकी जांच होगी।
बच्चों को असाइनमेंट देने के निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों को असाइनमेंट देने के निर्देश दिए है। कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। जिसके चलते छुट्टियों में बच्चे फ्री ना बैठे इसके लिए बच्चों को असाइनमेंट दी जाएगी।
छात्रों से संपर्क बनाए रखे शिक्षक
वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षकों को छुट्टी के दौरान भी छात्रों के संपर्क में रहने के आदेश दिए हैं। विद्यार्थियों को अगर किसी विषय को लेकर कोई शंका होती है तो वे शिक्षकों से संपर्क कर सकेंगे। इसके अलावा छुट्टियों के दौरान कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे। गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर कॉलेजों में आना होगा।







