बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बसें
जानकारी के अनुसार, पर्यटक मनाली में नए साल का जश्न मनाने आए हुए थे। यह सभी पर्यटक महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। जब यह वापिस मनाली से लौट रहे थे तो अचानक बिलासपुर के स्वारघाट में तीखे मोड़ पर दोनों बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। इनमे से एक पंजाब नंबर और दूसरी डीएल नंबर की बस थी। दोनों ही मनाली से नया साल मनाकर वापिस लौट रहे थे। बसें जिस जगह पर पलटी है वहां पर किरतपुर-मनाली फोरलेन का कार्य चल रहा है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि हादसा किन कारणों से हुआ है।







