स्पेशल डेस्क: सिरमौर जिले में एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली 17 वर्षीय नाबालिगा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में 44 वर्षीय एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की प्री मैच्योर डिलीवरी हुई थी। जिसके चलते नवजात को मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया। पीड़िता की प्रसूति गांव में ही हुई थी। पुलिस तक ये मामला चाइल्ड लाइन के माध्यम से पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक नवजात का जन्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ था। इसके बाद हालत ठीक न होने पर मासूम को नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया।
बताया जा रहा है कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीड़िता व आरोपी संगड़ाह उपमंडल से ताल्लुक रखते हैं। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 व पॉक्सो एक्ट के तहत 30 दिसंबर 2021 को मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। बीती रात आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आ गया।
एसपी ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।







