चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ मे रह रहे हिमाचल प्रकोष्ठ बीजेपी चंडीगढ़ के युवा वर्ग के कर्मठ साथियों द्वारा अक्समात अपने संयोजक डॉ ओपी सिंह को नववर्ष मे मिलने का मौका। सदस्य अत्यन्त उत्साहित थे कि आने वाले साल मे वो प्रकोष्ठ को और भी ज्यादा मजबूत कैसे बनाएं।
सभी ने अलग अलग सुझाव और सुदृढ़ बनाने मे सहयोग देने की बातें भी रखी। डॉ ओपी सिंह ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगता है जब आपसी भाईचारा इस सीमा पर पहुंचने लगता है जहां बिना सेल्फ इंटरेस्ट हम एक दुसरे के नजदीक आते हैं।
प्रयास रहेगा कि सभी भाई बहनों से जल्दी बड़े स्तर पर भी मुलाकात हो। डॉ ओपी सिंह ने तेह दिल से अपनी सारी टीम जिसमे सह संयोजकों से लेकर सारे सदस्य आते हैं का शुक्रिया किया हैं। जिन्होंने रात दिन एक कर के प्रकोष्ठ को थोड़े ही समय मे शिखर की ओर पंहुचाने का प्रयास किया।
इनके अलावा महेंद्र निराला, अमित राणा, इंद्रजीत कंवर, गजेंद्र शर्मा, राजेश जैस्वाल, रमेश सोहड जो पहले से ही चंडीगढ़ बीजेपी मे अच्छे औहदों पर बैठ्ठे थे। इस प्रकोष्ठ में तन मन से दिशा निर्देश दे कर भाईचारे की मिशाल पेश कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आगे भी सभी हिमाचली भाई बहनों का मान सम्मान बनाये रखेंगे।







