शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर तैनात 1255 टीजीटी शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ही 30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया था।
इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को टीजीटी के नियमितीकरण आदेश जारी किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेशा के अनुसार अब नियमित टीजीटी को एचपी तीन जनवरी 2022 के सिविल सेवा (संशोधित नियम) के पे मेट्रिक्स के अनुसार टाइम स्केल व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में अनुबंध काल को तीन साल से घटाकर 2 साल करने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले के बाद 2 साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले 1255 टीजीटी शिक्षकों को नियमित किया गया है।







