शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों धूप खिलने के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आना वाला है। मौसम विभाग ने दो फरवरी से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है।
प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। हालांकि बीते चार दिन से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन सुबह शाम की ठंड से लोगों को अबतक राहत नहीं मिल पाई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।
इस दौरान 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार है। जिसकों लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि 5 फरवरी को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की आशंका है।
वहीं, मौसम विभाग शिमला ने बुधवार और गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में कोहरा छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।इसके अलावा, मध्य पर्वतीय क्षेत्र शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी में पिछले 11 सालों के मुकाबले सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। विभाग के मुताबकि जनवरी में 173.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 93 फीसदी अधिक है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश सिरमौर जिला में दर्ज हुई है।







