शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दो दिवसीय पंजाब के दौरे पर रहेंगे। सीएम जयराम ठाकुर पंजाब के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे।
जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर आज जिला होशियारपुर के दाना मंडी मुकेरियां में जनसभा करेंगे। इसके बाद रामलीला मैदान गढ़शंकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में दोपहर का भोजन करेंगे।
इसके उपरांत जयराम ठाकुर आनंदपुर साहबि के अगमपुर पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आम जनता से समर्थन की अपील करेंगे। सीएम जयराम जीरकपुर, मोहाली में भी चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव चंडीगढ़ में होगा। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में दोपहर का भोजन करेंगे।
उसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े चार बजे मोहाली पहुंचेंगे। जहां से वह जीरकपुर जाएंगे। जयराम ठाकुर जीरकपुर में शाम पांच बजे से लेकर पौने छह बजे तक जनसभा में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव चंडीगढ़ के ताज होटल में होगा। 11 फरवरी को मुख्यमंत्री 11 बजे से लेकर 11:45 तक खरड़ नया गांव में एक जनसभा में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री 12:45 से डेढ़ बजे तक रामा मंडी जालंधर के पास जनसभा में भाग लेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री जालंधर के एक निजी होटल में दोपहर सवा दो बजे लंच करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 2:45 से 3:30 बजे तक जालंधर के सदल चौक के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से शाम 4:25 पर अनाडेल हेलिपैड पहुंचेंगे।
बता दें कि पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं।







