शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा ”आज वीर जवानों की शहादत को नमन करने का दिवस है। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए समस्त वीर जवानों को कोटि कोटि नमन। उन अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विनम्र श्रद्धांजलि।’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज ही के दिन आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया था। ठीक तीन साल पहले आज के ही दिन पुलवामा में सीआरपीए के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गये थे। इस हमले की निंदा समस्त भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने की थी।
देश के वीर जवानों के आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हरकत का 12 दिनों के भीतर मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक किया। कहा जाता है कि इस हमले में 350 से अधिक आतंकवादी मारे गये। यहीं, नहीं आतंकियों के टॉप कमांडर भी मारे गये।







