शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं दोनों ही पार्टियों ने सत्र से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस सत्ता-पक्ष को घेरने और भाजपा विपक्ष के हर एक सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाएगी।
वहीं, बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हो सकते हैं। सीएम जयराम को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है। सीएम आज हिमाचल वापिस आ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 7 बजे होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। जिसमें बजट सत्र को लेकर सरकार के रुख पर चर्चा की जाएगी।
यह जयराम सरकार का आखिरी बजट सत्र होगा। ऐसे में भाजपा विधायक जयराम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना चाहेंगे। वहीं, सत्ताधारी दल पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में जाना चाहेगा। चुनावी साल में इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को शाम 7 बजे तक होलीडे होम शिमला पहुंचने और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने को कह दिया है। बैठक में भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल को लेकर चर्चा की जाएगी और बजट सत्र में कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाने चाहिएं, इसे लेकर भी चर्चा होगी।
23 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत
23 फरवरी से शुरू हो रहे हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से होगी। इसमें 16 बैठकें रखी गई हैं। 4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त वर्ष 2022-23 का बजट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करेंगे। मौजूदा सरकार का यह आखिरी व 5वां बजट है।







