बड़सर, हमीरपुर: ढटबाल क्षेत्र के बिझड़ी ताल स्टेडियम में कब्बड्डी के मुकाबले शुरू हो गए हैं। इस खेल महाकुंभ के कबड्डी मुकाबले में क्षेत्र की कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा है। इस तरह के खेल महाकुंभ के आयोजनों से क्षेत्र की कई प्रतिभाएं उभरेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति सोच बढ़ी है। उनके प्रयासों से कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहें हैं।
हाल ही में हिमाचल की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की। प्रदेश के युवा खिलाड़ी आईपीएल मैच में भी खेलने लगे हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के युवा क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों में भी रुचि लें तो कई प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।







