ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष यह राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी सूचना दी गई है।
बता दें कि मंगलवार सुबह हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में बच्ची की मां की भी मौत होने की सूचना है। हादसे में 14 और घायल हुए हैं। घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।







